डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में आयोजित पंजाब फिल्म फेस्टिवल में सुंदरनगर के नौलखा निवासी जागृति ठाकुर को उनकी फिल्म 48 कोस के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अवार्ड से नवाजा गया है। पंजाब फिल्म फेस्टिवल में देश भर से शार्ट लिस्ट हुई 50 से अधिक फीचर फिल्मों के कलाकारों में से जागृति ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार अपने नाम किया है। जागृति ठाकुर अब दुबई में 15 दिसंबर को होने वाले अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करेंगी।
जागृति ठाकुर ने बताया कि करीब छह वर्ष पहले उनकी एक पंजाबी फिल्म चैलेंज रिलीज के बाद और जी पंजाबी पर चल रहे उनके शो गीत ढोली के बाद चैलेंज फिल्म के निर्देशक ने 48 कोस फिल्म के निर्देशक यश बाबू को उनके बारे में बताया था। फिल्म मिलने के बाद उनका किरदार कुछ और था। लेकिन काम प्रति उनकी लगन को देखते हुए निर्देशक ने उन्हें फिल्म के लीड रोल के लिए चुन लिया। तीन बच्चों के गायब होने और उन्हें ढूंढने की कहानी पर बनी इस फिल्म को फिल्म जगत में खूब सराहना मिल रही है। फिल्म की पूरी शूटिंग कुरुक्षेत्र के 48 कोस क्षेत्र में हुई है। उधर, जागृति को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड मिलने से नौलखा स्थित उनके घर में जश्न का माहौल है। जागृति के पिता सुरेश ठाकुर और मंजू ठाकुर ने बताया कि बेटी के घर पहुंचने पर उसका भव्य स्वागत किया जाएगा।