डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – सुंदरनगर के युवा गायक सुरजीत चौहान का पहाड़ी और हिंदी बोली में गाया गीत लांच हो गया। महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय में संगीत की प्रो. विनती चब्बा ने मुख्य अतिथि के रूप में सुरजीत के इस गीत के साथ उसके पोस्टर को लांच किया। फीट आफ फायर अकादमी के प्रबंध निदेशक अमित भाटिया और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में यह गाना लांच किया गया। सुरजीत ने बताया कि यह गीत उन्होंने स्वयं लिखा है और इसकी धुन भी खुद ही तैयार की है। गीत का संगीत अजय विमल ने दिया है। इस गीत के साथ वीडियो को भी लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। मनी चौधरी के निर्देशन में तैयार किए गए गीत का वीडियो रेवलधार और सुंदरनगर की बड़ी ही खूबसूरत जगहों पर शूट किया गया है। जबकि प्रियंका कौंडल ने कलाकारों की रूप सज्जा का कार्य किया है। गीत की लांचिग अवसर पर अपने संबोधन में विनती चब्बा ने कहा कि सुरजीत एक बेहतरीन आवाज का मालिक है। इस गीत को उसने अपने सुरों में बड़ी ही शिद्धत के साथ संजोया है। इस अवसर पर उषा गौतम, आरती, शालू कश्यप सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।