
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी जिला के नेरचौक विद्युत उपमंडल के अंतर्गत अनुभाग बगला के तहत आने वाले कुछ क्षेत्रों में तीन दिन विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इसके लिए विभाग में सहयोग की अपील की है। जानकारी देते हुए सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नेरचौक राजेश शर्मा ने बताया कि नेरचौक विद्युत उपमंडल के अंतर्गत अनुभाग बगला में 04.07.2024 से 06.07.2024 तक 33केवी एनएचएआई (NHAI) के कार्य के लिए गांव दोहंदी, लोअर बागला, नागचल्ला, लुणापानी, करेरी, गेहरा टिक्करी मंडल व आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि यह कार्य मौसम पर निर्भर करेगा अन्यथा अगले दिन कार्य संपन्न किया जायेगा। राजेश शर्मा ने सभी उपभोक्ताओ से सहयोग की अपील की है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 1,998
