डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
…..
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निशक्त व्यक्तियों सुंदरनगर में डायरेक्टर जनरल ट्रेनिंग द्वारा स्पॉन्सर्ड में पांच दिवसीय टीओटी एम्पलाईेबिलिटी स्किल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक विवेक चंदेल ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश भर से विभिन्न राजकीय और प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के 21 अनुदेशक व ट्रेनर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर विवेक चंदेल ने प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण से अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया और अवगत करवाया कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम भविष्य में तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा समय समय पर संचालित किए जाएंगे ताकि प्रदेश में कार्यरत विभिन्न प्रशिक्षकों के टीचिंग स्किल को अपग्रेड किया जाए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्वेस्ट एलाइंस दिल्ली से दिव्या तथा तन्वी मुख्य प्रशिक्षक के रूप में कार्यक्रम में भाग ले रही हैं।
कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान संजय गुप्ता उपनिदेशक तकनीकी शिक्षा विभाग, आदित्य रैना स्थानीय आईटीआई प्रिंसिपल, विजय चौधरी प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बल्ह, हितेश शर्मा प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डैहर, चतर सिंह राणा तथा कमल किशोर समूह अनुदेशक तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित थे।