
सुंदरनगर, 14 अगस्त : हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है ताजा मामले में बीएसएल पुलिस थाना के तहत भलाणा क्षेत्र में एक ट्रक खाई में लुढ़क गया जिस कारण ट्रक में सवार ट्रक चालक को मामूली चोट आई है और ट्रक का काफी नुकसान हुआ है जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बीएसएल पुलिस थाना के तहत देर रात एक ट्रक ग्राम पंचायत भलाणा में भलाणा क्षेत्र में सड़क से नीचे खाई में लुढ़क गया. जिसमें सवार ट्रक चालक को मामूली चोट आई है और ट्रक का काफी नुकसान हुआ है। जिस पर शिकायत मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वही रविवार को मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है उन्होंने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।



Author: Daily Himachal News
About The Author
