
डेली हिमाचल न्यूज़ : सिरमौर – बुधवार को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के काला अंब पुलिस थाना के हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. जिसमें जसवीर सैनी ने प्रदेश पुलिस के उच्च अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप जड़े। वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। नम आंखों से वीडियो जारी करते हुए हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी ने पुलिस के कई उच्च अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए और नौकरी से भी त्यागपत्र देने के साथ आत्महत्या जैसा कदम उठाने की भी बात कही। जैसे ही जसवीर सैनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने भी अपना रुख साफ किया है। सिरमौर पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने कहा कि हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी द्वारा जो आरोप लगाए लगाए गए हैं वह सभी झूठे हैं। लेकिन अब चिंताजनक बात है कि हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी देर शाम से लापता है। और वीरवार सुबह तक उसका कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया है। पुलिस विभाग भी अपने स्तर पर भी मामले की जांच कर रहा है लेकिन अभी तक उनके हाथ भी खाली है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को देख सोशल मीडिया पर यूजर्स भी जसवीर सैनी का मनोबल बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं और उनके सही सलामत वापिस लौटने की उम्मीद कर रहे हैं। बता दें की मुख्य आरक्षी जसवीर खुद भी एक जांच अधिकारी रहा है। तो उन्हें ढूंढना भी टेढ़ी खीर साबित हो सकता है।

Author: Daily Himachal News
