भाजपा का विरोध करते-करते भगवान राम का विरोध करने लग गई है कांग्रेस : जयराम ठाकुर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – नेरचौक : कमल शर्मा

पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को पूरा विश्वास है कि कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने जरूर जाएंगे। यह बात उन्होंने आज बल्ह विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले बैहना में स्थित हनुमान मंदिर में सफाई अभियान चलाने के बाद कही। जयराम ठाकुर ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह सनातनी हैं और देवी-देवताओं में विश्वास रखते हैं इसलिए वो इस समारोह में जरूर जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज भाजपा का विरोध करते-करते कांग्रेस प्रभु श्री राम का विरोध करने लग गई है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। बेहतर होता अगर कांग्रेस यह कहती कि प्राण प्रतिष्ठा में जो जाना चाहता है वह जा सकता है। लेकिन कांग्रेस अपनी ही पार्टी के सनातन धर्म में विश्वास रखने वालों को रोकने का काम कर रही है। कांग्रेस को बहिष्कार करना भविष्य में महंगा साबित होगा।

जयराम ठाकुर ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण सनातनीयों को राम मंदिर की सौगात मिल पाई है। जिन लोगों ने इसके लिए बलिदान दिया है आज उनका बलिदान सार्थक साबित होने जा रहा है। हम सौभाग्यशाली हैं जो इस ऐतिहासिक दिन को अपनी आंखों से देखने के साक्षी बनने जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने मंदिरों की स्वच्छता को लेकर जो संदेश दिया है वो बेहतरीन है। क्योंकि भगवान वहीं पर ही वास करते हैं जहां स्वच्छता, सुंदरता और शांति होती है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!