
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
विद्युत उपमंडल के अंतर्गत अनुभाग पुंघडू में शुक्रवार 24 नवंबर को एचटी लाइनों की मरम्मत व निर्माणाधिन सुंदरनगर बाईपास से पोल व केबल हटाने का कार्य किया जाएगा। जानकारी देते हुए सहायक अभियंता ई. राजन गौर ने बताया इस कार्य के चलते जेएनजीईसी, रसमाईं, पुंघ, टटैहर, धवाली, सिहली, बानगलू, आरन कोठी, नाल व घांघणू इत्यादि में सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।


Author: Daily Himachal News
Post Views: 434
