
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
मंडी शहर के साथ लगते विंद्रावणी के पास चलती कार के शीशे पर पहाड़ी से एक पत्थर गिरने के कारण एक महिला की मौत हो गई है। घटना चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर बाईपास टनल के पास विंद्रावणी की है। मिली जानकारी के अनुसार चार महिलाएं अपने भांजे के साथ पंडोह से जमीनी इंतकार करवाकर वापिस मंडी की तरफ लौट रही थी। जिस कार में यह सवार थी उसका नंबर एचपी 33 ई 9028 है। जैसे ही यह कार विंद्रावणी में निर्माणाधीन टनलों के पास पहुंची तो पहाड़ी से 20-25 किलो भार वाला एक पत्थर फ्रंट शीशे को तोड़ता हुआ फ्रंट सीट पर बैठी महिला के उपर आ गिरा। जिस कारण यह महिला बेहोश हो गई। कार चालक की पड़ गांव निवासी यशपाल ने तुरंत प्रभाव से उसी गाड़ी के माध्यम से अपनी घायल बुआ को अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान 40 वर्षीय प्रोमिला देवी पत्नी राम सिंह निवासी गांव रूंझ डाकघर कटिंडी तहसील पधर जिला मंडी के रूप में हुई है। चालक यशपाल और अन्य तीन महिलाओं को आंशिक चोटें आई हैं और सभी की हालत सामान्य है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी सागर चंद्र ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
