
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – मंडी जिला के सुंदरनगर स्थित मायके से बैजनाथ अपने ससुराल निकली महिला, बेटी सहित रहस्यमई परिस्थितियों में लापता हो गई है। मायका और ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला और बेटी की हर जगह तलाश की लेकिन उनका कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया। जिस पर चिंतित परिजनों ने बैजनाथ पुलिस में दोनों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वही दूसरी तरफ महिला के मायका पक्ष ने भी पुलिस थाना धनोटु में शिकायत पत्र सौंप उन्हें ढूंढने की गुहार लगाई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार महिला सुंदरनगर स्थित अपने मायके से गुरुवार सुबह अपनी बेटी सहित धनोटु पहुंची। जिसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा है। दोनों ने गुरुवार शाम अपने घर बैजनाथ पहुंचना था लेकिन वह दोनों नहीं पहुंची। महिला व बेटी का फोटो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है और उनकी तलाश के लिए परिजन भी लोगों से भी मदद मांग रहे है।
परिजनों ने जनता से की अपील :

महिला के परिजनों ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को भी मां-बेटी कहीं दिखाई देती है तो उन्हें मोबाइल नंबर 95788-00015 व 98053-97078 पर संपर्क कर सकते है।
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया की महिला और युवती के लापता होने की शिकायत प्राप्त हुई है। मायका पक्ष ने धनोटु और ससुराल पक्ष ने बैजनाथ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। मामले में जांच जारी है।

Author: Daily Himachal News
