
सुंदरनगर : सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर झटका लगा है कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व नगर परिषद चुनाव के प्रत्याशी अमन सेन ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है. इस मौके पर सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पर प्रदेश भाजपा के महामंत्री राकेश जंवाल नें उनका हार पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से तंग आकर लोग लगातार भाजपा का दामन थाम रहे हैं उन्होंने कहा कि इसका फायदा आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को सीधे तौर पर मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में पिछले साढे 4 वर्षों में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेश में अथह विकास करवाया है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 752
