
सोलन (योगेश शर्मा) सोलन शहर में पर्यावरण शुद्ध रहे इसके लिए जिला प्रशासन के साथ साथ क़ई निजी संस्थाएं कार्य कर रही है। वहीं आज सोलन शहर में भी सारथी संस्था द्वारा शहर के लोगो को पौधे बांटे गए है,ताकि शहर में लोगो को साफ स्वच्छ हवा मिल सके। सारथी संस्था के सदस्य जी एस साहिब ने बताया कि हर वर्ष 5 जून को पर्यावरण दिवस मनाया जाता है,इसी कड़ी में सारथी संस्था लोगो के बीच जाकर विभिन्न कार्यक्रम कर रही है।
उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में आज शहर के अंदर लोगों को फलदार पौधे और शुद्ध हवा देने वाले पौधे वितरित किए गए हैं जिसका उद्देश्य सोलन शहर में पर्यावरण को शुद्ध रखना है,उन्होंने कहा ईसके लिए एक रजिस्टर भी लगायागया जिसमें लोगों के मोबाइल नंबर और एड्रेस लिखे जा रहे हैं,उन्होंने कहा कि लोग इन पौधों की अच्छे से देखभाल करें ताकि आने वाले समय में यह उन्हें और फल दे सके,उन्होंने कहा कि जहां यह पौधे हवा को शुद्ध रखेंगे वही कई पौधों मेडिसनल रूप में उपयोग में लाए जाएंगे,उन्होंने कहा कि इस संस्था में उत्तराखंड,सिरमौर और चौपाल संस्था का भी योगदान है।
Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 703











