
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पधर : आबकारी एवं कराधान विभाग को मंडी जिला के पधर- जोगिन्दरनगर नेशनल हाइवे पर नाके के दौरान एक गाड़ी से 200 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है वहीं पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने देर रात पधर-जोगिन्दरनगर नेशनल हाइवे 154 पर नाका लगा रखा था और हर आने जाने वाले वाहन की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान महेंद्रा पिकअप नंबर एचपी 83-8621 को चैकिंग के लिए रोका तो उसमें 50 पेटी वियर, 50 पेटी रॉयल स्टेग, 50 पेटी मेकड़बल और 50 पेटी रॉयल चैलेंजर शराब बरामद की गई। जब गाड़ी चालक से इसका परमिट मांगा तो वह परमिट पेश नहीं कर पाया। इस पर विभाग नें पधर पुलिस को सूचना दी और अवैध शराब को पुलिस के हवाले कर दिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस नें गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Author: Daily Himachal News
