डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर : 22-28 मार्च तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला के दौरान 5 सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए मेला कमेटी के चेयरमैन एवं एसडीएम गिरीश समरा ने बताया की 22 मार्च को पहली सांस्कृतिक संध्या में लखविंदर वडाली मुख्य आकर्षण होंगे। इसके साथ ही अनुज शर्मा व असीम शर्मा भी अपनी प्रस्तुति देंगे। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में 23 मार्च को विक्की चौहान, ममता भारद्वाज व हनी नेगी, 24 मार्च को तीसरी सांस्कृतिक संध्या में गुरलेज अख्तर, अर्शप्रीत अरोड़ा व अरीन तथा गौरव कौंडल, 25 मार्च को चौथी सांस्कृतिक संध्या में नाटी किंग ठाकुर दास राठी, हेमंत शर्मा व सुनील मस्ती तथा 26 मार्च को पांचवी तथा अंतिम सांस्कृतिक संध्या में अंकुश भारद्वाज, कुमार साहिल, अजय चौहान व गीता भारद्वाज अपनी प्रस्तुतियां देंगी। इसके साथ ही पांचों सांस्कृतिक संध्याओं में स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रस्तुति देने का पूरा मौका दिया जाएगा।
वही, मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों तक मौसम खराब होने का अनुमान बताया गया है। जिस कारण मौसम भी सांस्कृतिक संध्याओं में खलल ड़ाल सकता है।