हिमाचल में नए साल के जश्न के बीच ऑल्टो खाई में गिरी, 3 युवको की मौ*त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला :  हिमाचल प्रदेश में जहां स्थानीय लोग व पर्यटक नए साल का जश्न मना रहे थे तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश की राजधानी शिमला के ठियोग के मत्याना में नए साल की पूर्व संध्या पर एक गाड़ी खाई में गिर गई। जिस कारण कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों युवकों के शव खाई से निकाल पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए हैं। और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार तीनों युवक HP-02A-0169 ऑल्टो कार में सवार होकर किन्नौर जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी मत्याना से एक किलोमीटर पहले पेट्रोल पंप के समीप पहुंची तो खाई में गिर गई। यह हादसा बीती रात करीब 11:30 बजे पेश आया। हाईवे से पलटने के बाद कार एक बागीचे में जाकर रुक गई। पुलिस के अनुसार तीनों युवक किन्नौर के रहने वाले थे। पुलिस युवकों की पूरी जानकारी जुटा रही है। अभी यह पता नहीं चल पाया कार सवार युवक किधर जा रहे थे। तीनों युवकों के परिजन कुछ देर में ठियोग अस्पताल पहुंच रहे है।

डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे के कारणों की भी जांच की जा रही है। मृतकों की पहचान की जा रही है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!