
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – गोहर (संजीव कुमार) : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में बीती रात एक 32 वर्षीय युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई है। मामला मंडी जिला के गोहर उपमंडल के तहत आने वाले परवाड़ा क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार परवाड़ा गांव निवासी यशवंत सिंह, हेमराज, कृष्ण चंद, नंद लाल, इंद्र सिंह और चेत राम बीती शाम साथ लगते गढनाला जंगल में शिकार करने गए हुए थे। इस दौरान शिकारियों के इस दल में मौजूद हेमराज के पास बंदूक थी। जंगल में शिकार नहीं मिलने पर सभी जब घर वापिस लौट रहे थे तो अचानक से हेमराज का पैर फिसला और वह नीचे जा गिरा। इससे बंदूक भी जमीन से जा लगी और उससे गोली चल पड़ी जो सीधे चेत राम की बाईं टांग में घुटने के पास लग गई। घायल अवस्था में चेत राम को सिविल अस्पताल बगस्याड़ ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोहर थाना पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही घटनास्थल का दौरा करके साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर इसे हेमराज की लापरवाही का मामला बताते हुए बीएनएस और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले में प्रयोग में लाई गई बंदूक और लाइसेंस की जांच की जा रही है।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
