
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – हिमाचल प्रदेश के जाने- माने वरिष्ठ पत्रकार, लेखक एवं अधिवक्ता किशोरी लाल सूद का निधन हो गया है। वे 88 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। आज दोपहर बाद उनकी तबीयत ज्यादा खराब हुई जिसके बाद उन्हें जोनल हॉस्पिटल मंडी ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। कल मंडी शहर के हनुमानघाट स्थित शमशान घाट में दोपहर 12 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। किशोरी लाल सूद के निधन पर पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित अन्य नेताओं, पत्रकारों, लेखकों, अधिवक्ताओं सहित समाज के हर वर्ग ने दुःख प्रकट किया है। बता दें कि किशोरी लाल सूद प्रदेश में उस दौर में पत्रकारिता करते थे जब यहां गिने चुने पत्रकार ही हुआ करते थे। विकट परिस्थितियों में उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए। उनके दोनों बेटे मुनीश सूद और अंकुश सूद भी आज पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हैं।

Author: Daily Himachal News
About The Author
