
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में एक सिरफिरे ने जमकर उत्पात मचाते हुए वाहनों के शीशे और दो होटलों के मेन गेट तोड़ कर लाखों रुपए का नुकसान करने का मामला सामने आया है। घटना बीती देर रात करीब एक बजे के बाद सामने आया है। वहीं पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें हुड़दंगी गाड़ियों और होटल के शीशे तोड़ता हुआ साफ दिखाई दे रहा है।
मामला जिला के उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत कांगू के गांव देहवी में पेश आया है। किरतपुर-मनाली फोरलेन हुड़दंगी सड़क पर दराट लहराता हुआ घूमता रहा और बाद में होटल और गाड़ियों पर बार कर उनके शीशे तोड़ डाले। आरोपी ने एक होटल के मेन गेट को हथोड़े से वार कर चकनाचूर कर दिया। इसके साथ ही एक अन्य होटल के गेट को भी नुकसान पहुंचाया है। होटल के मालिक ने रात को ही घटना की सूचना पुलिस चौकी डैहर को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करते हुए हुड़दंगी बाबू राम उर्फ बबलू को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि इस मामले में उचित कार्यवाई की जाए। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया की शिकायत प्राप्त हुई है मामले में जांच की जा रही है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
