डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के भौर में एक 44 वर्षीय व्यक्ति की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना धनोटु के तहत सुरेश कुमार (44) पुत्र राम लाल निवासी भौर तहसील सुंदरनगर जिला मंडी की ज़हरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। मामले में जांच जारी है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज नेरचौक में करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 807