डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में शुरू हुए मंडी कॉलेज भवन का निर्माण कार्य इन दिनों अंतिम चरण में चला हुआ है। इस भवन के निर्माण में अभी तक 35 करोड़ से अधिक बजट खर्च हो चुका है। यदि प्रदेश सरकार इसके लिए 6 करोड़ और अतिरिक्त बजट का प्रावधान करती है तो आगामी तीन माह में इसका कार्य पूर्ण हो जाएगा। यह बात पूर्व मंत्री व सदर विधायक अनिल शर्मा ने मंडी के वल्लभ कॉलेज भवन के निर्माण कार्य का जायजा लेने के उपरांत मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही। विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के कार्यकाल में इस भवन का कार्य आंरभ हुआ था। शुरू में इसके लिए 28 करोड़ का बजट रखा गया था। कुछ समय बाद इस भवन के ढांचे में बदलाव किए गए, जिसके बाद इसका बजट बढ़ गया। जिसके बाद कुछ समय तक इस भवन का निर्माण कार्य बंद रहा। 28 करोड़ के बाद इस भवन के निर्माण में 10 करोड़ और अतिरिक्त खर्च हो चुका है। जिससे कॉलेज भवन का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। सरकार अतिरक्ति बजट जारी करती है तो आगामी तीन माह में यह बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस भवन के कार्य को पूरा करने लिए 6 करोड़ की मांग की है।
वहीं अनिल शर्मा ने कहा कि इस भवन में एक ऑडिटोरियम का भी निर्माण किया जा रहा है। इस ऑडिटोरियम को अकादमिक गतिविधियों के अलावा इंडोर खेलों के लिए प्रयोग किया जाएगा। जिसके लिए आज सभी के साथ विचार विमर्श किया गया है।