डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी : जंजैहली – मंडी जिला में मंगलवार सुबह दो सड़क हादसे पेश आए हैं। इन हादसों में जेसीबी ऑपरेटर व 6 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है। पहला मामला जंजैहली व दूसरा बाली चौकी में पेश आया है। मिली जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग जंजैहली की जेसीबी मंगलवार सुबह चियूनी बस स्टैंड के पास सड़क से नीचे लुढ़कने से जेसीबी ऑपरेटर की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि जेसीबी में सवार एक अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान 56 वर्षीय रूप सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी ड्डड़ोंन्न के रूप में की गई है। जबकि घायल व्यक्ति की पहचान 22 वर्षीय डिम्पल कुमार पुत्र दीप कुमार निवासी डड़ोंन्न के रूप में की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोटमोर्टम के लिए भेज दिया है। घायल व्यक्ति को जंजैहली अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं सराज क्षेेत्र के बालीचौकी जीरों प्वाइंट में मंगलवार सुबह कार की टक्कर से एक छह साल की बच्ची की मौत हो गई है। हादसे के दौरान कार भी सड़क पर पलट गई। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सुबह बंजार से औट की तरफ आ रही आल्टो जब जीरो प्वाइंट पर पहुंची तो यहां पर ढाबा चलाने वाले व्यक्ति की छह साल की बेटी पूर्वी कार की चपेट में आ गयी और गंभीर रूप से घायल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने अनुसार चालक ने बच्ची को बचाने के लिए गाड़ी को दूसरी तरफ घुमा लिया। लेकिन बच्ची इसकी चपेट में आ गई और कार भी सड़क पर पलट गई। हादसे के बाद बच्ची को लोगों ने तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंजार ले जाया गया। लेकिन बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस चौकी प्रभारी राम कृष्ण ने बताया कि पूर्वी की मौत हो गई है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक का मंडी साक्षी वर्मा ने ने दोनों घटनाओं की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।