
डेली हिमाचल न्यूज़ : ऊना
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में शनिवार सुबह बॉलीवुड स्टार गोविंदा ने परिवार सहित मां के दरबार में हाजिरी भरी। इस मौके पर चिंतपूर्णी मंदिर के बारीदार सभा के प्रधान रविंद्र शिंदा ने विधिवत रूप से वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर पूजा-अर्चना करवाई और मां के दरबार में हाजिरी लगवाई। हाजिरी लगाने के पश्चात मंदिर परिसर में स्थित पावन वटवृक्ष को मौली का धागा बांधा और हवन कुंड में आहुतियां डालकर सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर कांग्रेस सचिव संजीव कालिया, पुजारी सचिन कालिया, पुजारी रोहन कालिया आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर बॉलीवुड स्टार गोविंदा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की मां के दरबार में आकर प्रार्थना की थी और अब मां की कृपा हुई तो आज मां के दरबार में हाजिरी भरकर आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही गोविंदा ने कांगड़ा स्थित बज्रेश्वरी माता मंदिर में भी माथा टेका।


Author: Daily Himachal News
About The Author
