
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
जवाहर लाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज (जेएनजीईसी) सुंदरनगर के दो छात्रों का भारतीय सेना और वायु सेना के लिए चयन हुआ है। जानकारी देते हुए कॉलेज के एनसीसी अधिकारी अंकुश शर्मा ने बताया राहुल शर्मा को एसएससी टेक्निकल में 61 एंट्री के लिए 18 एसएसबी इलाहाबाद और हर्षिता को अखिल भारतीय रैंक 10 के साथ एएफसीएटी एंट्री के माध्यम से फ्लाइंग शाखा के लिए चुना गया है। दोनों विद्यार्थियों ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की है और वह 2 एचपी बीएन एनसीसी मंडी के तहत पूर्व एनसीसी कैडेट रहे हैं। कॉलेज के निदेशक सह प्राचार्य प्रो.एसपी गुलेरिया और एनसीसी अधिकारी अंकुश शर्मा ने राहुल शर्मा और हर्षिता को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। इन कहा कि इनका चयन जेएनजीईसी और एनसीसी के लिए गौरव का क्षण है। यह संस्थान में प्रदान की जाने वाली शिक्षा और प्रशिक्षण की गुणवत्ता का भी प्रमाण है। इधर, दोनों विद्यार्थियों ने अपनी उपलब्धि पर शिक्षकों, माता-पिता और एनसीसी के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वे भारतीय सेना और वायु सेना के माध्यम से देश की सेवा के लिए अपनी नई यात्रा शुरू करने के लिए उत्साहित हैं।


Author: Daily Himachal News
About The Author
