मंडी/पंडोह, 01 जुलाई (DHN24×7) : 2 जुलाई को यूपीएससी द्वारा ईपीएफओ के दो पेपर लिए जा रहें है. पहला सुबह 11 बजे तो दूसरा 2 बजे. ऐसा बताया गया है कि दोनों पेपरों में विद्यार्थी अलग अलग होंगे। अतः कल यानी 2 जुलाई को फोरलेन पर सात मिल के समीप सुबह 11 बजे ट्रैफिक को नहीं रोका जाएगा। ताकि 2 बजे वाले पेपर में विद्यार्थियों को पहुंचने में कोई समस्या न हो। इसी के चलते यह ट्रैफिक दोपहर बाद 2:30 बजे से रोका जाएगा। इसी को लेकर एएसपी मंडी सागर चंद्र ने निर्माणाधीन कंपनी को निर्देश दिए है की 2:30 बजे तक नेशनल हाईवे को खुला रखें, ताकि किसी भी विद्यार्थी को पेपर में पहुंचने में दिक्कत ना हो।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 250