
डेली हिमाचल न्यूज़ : चंबा, 02 जुलाई
हिमाचल प्रदेश में हादसों का दौर जारी है ताजा मामले में चंबा जिला में रविवार सुबह तीन बजे के करीब एक एंबुलेंस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में चुराह क्षेत्र के फार्मासिस्ट की मौत हो गई है। जबकि चालक सुरक्षित है। बताया जा रहा है की पुखरी ईड नाला में ये हादसा पेश आया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसा किस वजह से पेश आया इसको लेकर जानकारी नहीं मिल पाई है।

अपडेट जारी…..

Author: Daily Himachal News
Post Views: 305
