डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
मंडी के रिवालसर वार्ड से जिला परिषद् सदस्य प्रियंता शर्मा ने वर्तमान कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री अपनी मित्र मंडली से बाहर निकल कर प्रदेश की जनता की भी सुध ले। आठ महीनों से हर ओर मायूसी का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवा सड़कों पर हैं और उनकी बात तक सुनने को सरकार तैयार नहीं है। हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग को बंद कर मुख्यमंत्री भूल गए हैं। पांच लाख युवाओं को रोजगार देने की गारंटी देने वाले पिछली सरकार में रोजगार प्राप्त युवाओं को नौकरी से निकाल कर व्यव्स्था परिर्वतन में लगे हैं जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। चुनाव के समय दी गई गारंटीयों को सरकार भूल चुकी है और कर्ज पर कर्ज लेकर अपनों को सुख सुविधाएं देने में व्यस्त है।
उन्होंने कहा की हर महिला से चुनावों के समय 1500 रुपए का फार्म भराने वाले गायब हो गए हैं और प्रदेश की माताएं बहनें अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की प्रदेश की 22 लाख महिलाओं को दिए वादे से मुखरना मुख्यमंत्री सुक्खू और प्रदेश सरकार को महंगा पड़ेगा और आने वाले लोकसभा चुनावों में प्रदेश की हर महिला इनके द्धारा की गई ठगी का जवाब मांगेगी इसके लिए कांग्रेस पार्टी के सभी नेता तैयार रहे।