हिमाचल : प्रदेश को आपदा राज्य घोषित करे केंद्र और मुहैया करवाए आर्थिक मदद : सांसद प्रतिभा सिंह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी-गोहर

मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने केंद्र सरकार से प्रदेश को आपदा राज्य घोषित करने की मांग उठाई है। यह मांग उन्होंने आज नाचन विधानसभा क्षेत्र में बारिश से हुए नुकसान वाले इलाकों का दौरा करने के बाद मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान उठाई। प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं और उनकी मदद के बीना प्रदेश को इस आपदा से उभर पाना संभव नहीं है। ऐसे में केंद्र सरकार प्रदेश को आपदा राज्य घोषित करे और मदद मुहैया करवाए।

प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश के जो हालात हैं उनमें कौन किस तरह से मदद कर रहा है इसको लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। इस वक्त राजनीति से ऊपर उठकर आपदा प्रभावितों की मदद करने की जरूरत है वो मदद चाहे प्रदेश सरकार करे या फिर केंद्र सरकार या फिर कोई राजनैतिक दल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश का दौरा किया है। इसके बाद उन्हें प्रदेश सरकार की सहायता के लिए अधिक से अधिक राशि मुहैया करवाई जानी चाहिए। प्रतिभा सिंह नेे कहा कि आज प्रदेश 10 हजार करोड़ के नुकसान को झेल रहा है और प्रदेश पहले ही कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है। इसलिए केंद्र को प्रदेश की हरसंभव मदद करनी चाहिए।

प्रतिभा सिंह ने प्रदेश में खनन को लेकर कहा कि खनन विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन को रोकने और खनन वाले स्थानो की अधिकारिक तौर पर नीलामी करने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि खनन के माध्यम से सरकार के खजाने को भरा जा सके और अवैध खनन के काले कारोबार पर रोक लगाई जा सके। इस अवसर पर कांग्रेस नेता नरेश चौहान, जिला परिषद सदस्य जागृति राणा, प्रशासनिक अधिकारियों सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!