डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – शिमला
मंडी जिला के सराज क्षेत्र के उपमंडल थुनाग के शिल्हकोटला की एक महिला की शनिवार को आईजीएमसी शिमला में उपचार के दौरान मौत हो गई है। मृतिका द्वारा जंगली मशरूम खाने के बाद तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचाराधीन थी। इसके उपरांत महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे आगामी उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था। जहां उसकी शनिवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। मृतिका की शिनाख्त ठाकरी देवी पत्नी तेज सिंह गांव शिल्हकोटला डाकघर शिकावरी तहसील थुनाग जिला मंडी के तौर पर हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने कहा कि मृतिका के शव का पोस्टमार्टम पुलिस की मदद से आईजीएमसी शिमला में करवाया गया है। उन्होंने कहा कि मृतिका के शव को उसके पति तेज सिंह को सौंप दिया गया है। मामले में पुलिस थाना जंजैहली द्वारा सीआरपीसी की धारा 174 के तहत आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।