डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
नाचन विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता के एक परिचित का चालान काटने पर धनोटू पुलिस थाना के 6 पुलिस कर्मियों का तबादला किए जाने पर राजनीति बवाल मच गया है। 6 पुलिस कर्मियों का तबादला किए जाने पर संगठनात्मक जिला सुंदरनगर युवा मोर्चा सचिव एवं ग्राम पंचायत महादेव वार्ड सदस्य उत्कर्ष खत्री ने आरोप लगाते हुए कहा की राजनैतिक द्वेश के चलते इस तरह की घटिया हरकत बर्दाश्त करने योग्य नहीं है क्या यही कांग्रेस सरकार का व्यवस्था परिवर्तन का नारा है। अगर इस तरह के हिटलरशाही फैसले हिमाचल की कांग्रेस सरकार लेगी तो भाजपा सड़कों पर उतर के विरोध करने में पीछे नहीं हटेगी। उत्कर्ष खत्री ने कहा की सरकार जल्द इस फैसले को वापस ले नहीं तो आने वाले समय में इसका अंजाम सही नहीं होगा। उन्होंने कहां की हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों को सरकार द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है जिस कारण कर्मचारी डर के साए में नौकरी करने को मजबूर हैं। उत्कर्ष खत्री ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस द्वारा प्रदेश की जनता व युवाओं से कई वादे किए थे लेकिन 9 माह बीत जाने के बाद कोई भी बादा पूरा नहीं हो पाया। जिस कारण युवाओं सहित प्रदेश की जनता में भारी रोष है. उन्होंने कहा कि इसका जवाब जनता आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को जरूर देगी।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 347