डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
रविवार को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह सुंदरनगर में महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर की ओल्ड स्टूडेंट ऐसोसिएशन की पुरानी कार्यकारिणी को महासचिव प्रोफेसर विनोद कुमार द्वारा भंग कर नए चुनाव करवाए गए। चुनावी प्रक्रिया के बाद नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें महेश शर्मा को अध्यक्ष चुना गया जबकि नागराज वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ऋषभ व राहुल पठानिया उपाध्यक्ष, मनीष वर्मा सचिव, मोहित को सह-सचिव, अतुल ठाकुर को कोषाध्यक्ष, सुरेश वर्मा को प्रेस सचिव, ओमप्रकाश, पंकज, दीपक, जगदीश, प्रो. लोकेश शर्मा, प्रो. सुरेंद्र पाल को सदस्य चुना गया। वहीं नई कार्यकारिणी ने बैठक कर प्रोफेसर विनोद कुमार, पवन कुमार व अनित जसवाल को सलाहकार नियुक्त किया गया। अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि संगठन द्वारा गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए मदद की जाएगी।