डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहनलाल ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निहरी में जयदेवी जोन बॉयज अंडर-19 खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में 22 स्कूलो के लगभग 317 खिलाड़ी भाग ले रहे है। इस अवसर पर सोहनलाल ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा की खिलाड़ीयों कों खेल कों खेल भावना से खेले और अनुशासन का परिचय दें। उन्होंने कहा कि हार को मन से न लगाएं तथा अगली बार फिर कोशिश करें क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए प्रयासरत है। वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो अध्यापकों की पदोनत्ति के कार्य और रिक्त पदों की कमी थी उसे प्रदेश सरकार ने पुरा किया है।
ओलंपिक व कॉमनवेल्थ जैसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में सुधरा भारत का प्रदर्शन : सोहन लाल
सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि खेलों में भी करियर बनाने का अवसर है। सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि आज ओलंपिक तथा कॉमनवेल्थ जैसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में भारत का प्रदर्शन सुधरा है तथा आने वाले समय में भारतीय खिलाड़ी और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं सोहनलाल ठाकुर ने खिलाडियों के लिए 11 हजार की राशि भेंट की। वहीं स्कूल के अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए भी सरकार से राशि मुहैया करवाने का प्रयास करने की बात कही।
यह रहे मौजूद :
इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान मरैहडा अनिता, बजीहन से लीला देवी, बीडीसी सदस्य रूप सिंह, वरिष्ठ नेता दिले राम चौहान, निहरी पंचायत प्रधान, उप प्रधान गोपाल प्राशर, उप प्रधान मनोहर, बाढु रोहाड़ा के परस राम, बीडीसी सदस्य हेम चंद, युवा कांग्रेस अध्यक्ष हितेश शर्मा व युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव निखिल ठाकुर मौजूद रहे।