
समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सीआरसी) सुंदरनगर में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें संस्थान के प्रशिक्षु एवं स्टाफ ने प्रतिभाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आइजीएमसी) शिमला के मनोचिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. दिनेश दत्त शर्मा ने मानसिक समस्याओं के प्रति समाज की भ्रांतियों को दूर करने व औषधीय उपचार पद्धत्ति पर अपने विचार रखे।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में देहरादून के नैदानिक एवम पुनर्वास मनोविज्ञान व अनुसंधान विभाग के विभागाध्यक्ष, सहायक प्रवक्ता डॉ. सुरेंदर कुमार ढालवाल ने मानसिक समस्याओं के लक्षण, बचाव और प्रबंधन पर अपनी बात रखी। बता दे कि प्रत्येक वर्ष 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस वैश्विक स्तर पर मनाया जाता है। केंद्र के नैदानिक सह पुनर्वास मनोवैज्ञानिक शुभम मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन एवं कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। संस्थान के प्रभारी अधिकारी डॉ. शत्रुघ्न सिंह ने उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए विषय पर अपना मंतव्य रखा।

Author: Daily Himachal News
About The Author
