डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
नगर परिषद सुंदरनगर के वार्ड नंबर 10 रोपा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रोपा गांव के 150 लोगों के आभा कार्ड बनाए गए। आशा वर्कर पूजा, आंगनबाड़ी वर्कर लज्जा देवी, जीवन रेखा नर्सिंग कालेज की छात्राएं हरिशा नायक, फरहीन खान, ज्योति, वर्षा गौतम, काजल, मुस्कान ने शिविर के सफल आयोजन में अपना सहयोग किया।
नागरिक चिकित्सालय सुंदरनगर के एसएमओ डॉ. चमन सिंह ठाकुर ने जनता से आग्रह किया कि सभी अपना आभा कार्ड बनाने के लिऐ अपने आधार कार्ड से अपना मोबाइल नंबर जल्द से जल्द लिंक करवा लें। आशा वर्कर आभा आईडी शिविर के माध्यम से या घर-घर जाकर बनाएंगी जो भविष्य में किसी भी अस्पताल में जाने, डॉक्टर के पास चेकअप करवाने, फार्मासिस्ट से दवाई लेने, लेबोरेटरी में टेस्ट, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे तथा अन्य टेस्ट करवाने के लिए, लाइनों में लगकर बर्बाद होने वाले समय से बचने तथा सुविधाजनक इलाज करवाने के लिए आपका अति आवश्यक डॉक्यूमेंट बनने जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए आशा वर्कर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर से संपर्क कर सकते है।
आभा आईडी के फायदे :
आभा हेल्थ कार्ड पर 14 अंको का एक अनूठा आईडी नंबर मिलेगा और एक क्यूआर कोड मिलेगा जिसकी मदद से आप अपनी मेडिकल हिस्ट्री निकाल सकतें हैं। आभा आईडी का उपयोग लोगों की पहचान करने, उन्हें प्रमाणित करने और उनके स्वास्थ्य रिकॉर्ड (केवल उनकी सहमति से) को कई स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के बीच थ्रेड करने के लिए किया जाएगा।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 430