डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
इनर व्हील क्लब सुकेत सामाजिक सेवा के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में क्लब ने गंभीर बीमारी से जूझ रही मंडी जिला के बल्दवाड़ा की 12 वर्षीय बालिका को 11 हजार रुपए की धनराशि की मदद प्रदान की है और सुंदरननगर की द्रुभा को वॉकर प्रदान किया। क्लब की पेट्रन अमिता राणा ने बताया की क्लब ने जरूरतमंद लोगों की मदद करने का संकल्प लिया है और इस दिशा में क्लब तन मन धन से सेवा कर रहा है। इस अवसर पर क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट सुमन सैनी ने बताया की इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए क्लब ने गंभीर बीमारी से जूझ रही 12 वर्षीय बालिका को 11 हजार और सुंदरननगर की द्रुभा को वॉकर प्रदान किया। उन्होंने कहा कि क्लब का गठन अभी कुछ समय पहले ही हुआ है और क्लब में जुड़ी हुई सभी सम्माननीय महिलाएं अपना सहयोग दे रही है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 105