December 7, 2023

हिमाचल डेंटल कॉलेज ने अभिलाषी कॉलेज में किया निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन…!!!

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर ने अभिलाषी कॉलेज ऑफ एजुकेशन नेरचौक में स्टाफ व छात्रों के लिए विशेष निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का गुरुवार को आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित छात्रों को दांतों की सेहत के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इसके साथ तंबाकू के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया। डेंटल मिथक तथा अनुपस्थित दांतों के ईलाज में डेंटल इम्प्लांट्स की अहमियत बताई गई। डेंटल कॉलेज की टीम ने अभिलाषी कॉलेज के बच्चों भविष्य में होने वाली पीटीएम में उनके परिवारजनो को भी दांतों की सेहत को लेकर जागरूक करने की अपील की गई। इससे क्षेत्र में दांतों की समस्याएं कम करने में एक बड़ी सहायता मिल सकती है। इस मौके पर शिविर में संस्थान के विद्यार्थियों के दांतों की जांच की गई और उपस्थित डेंटल वैन में ईलाज भी किया गया।
और जिन छात्रों को तत्काल डेंटल ट्रीटमेंट की आवश्यकता थी, उन्हें कॉलेज के लिए रेफर किया गया।

कैंप का आयोजन कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. अनिल सिंगला, डॉ. विकास जिंदल, प्रधानाचार्य डॉ. बलजीत सिंह के नेतृत्व में किया गया। डेंटल कॉलेज की टीम में डॉ. साहिल ठक्कर, डॉ. रितिक शर्मा, डॉ. वैदेही सैनी, डॉ. आंचल शर्मा, डॉ. सौंदर्य कौशल, डॉ.सृष्टि, डॉ.रिदम,डॉ. आंचल, डॉ. आंचल शर्मा, डॉ. अन्वी शर्मा, द्रोपदी और सेवक शामिल रहे। शिविर में अभिलाषी कॉलेज ऑफ एजुकेशन नेरचौक की ओर से कॉलेज सेक्रेटरी नरेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य नरबदा अभिलाषी, उपप्रधानाचार्य सपना गोयल, नीलम कुमारी, डॉ. अनुश्री गुप्ता एवं अन्य कर्मचारियों और छात्रों का अहम योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!