सुंदरनगर : भोजपुर बाजार में अवस्था का आलम, सामान अनलोडिंग की नहीं है कोई समयसारिणी…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर

नगर परिषद सुंदरनगर के तहत वार्ड नंबर-9 भोजपुर बाजार में सामान की अनलोडिंग का कोई समय तय नहीं है। दिनभर जब भी स्थानीय ट्रांसपोर्ट कंपनियों का मन होता है तो फोर व्हीलर से बाजार में सामान उतारना शुरू कर देते है। इस कारण तंग बाजार में ट्रांसपोर्ट कंपनियों के फोर व्हीलर सड़क पर पार्क करने से दोनों ओर जाम लग जाता है। लेकिन इससे लगने वाले जाम से प्रतिदिन ग्राहक, दोपहिया वाहन चालक तथा राहगीर परेशान होते रहते हैं। सुंदरनगर प्रशासन द्वारा भी बाजार में सामान की अनलोडिंग को लेकर वाहनों के लिए कोई भी सूचना बोर्ड नहीं लगाया है। बता दें कि भोजपुर बाजार सुंदरनगर शहर और उपमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों का खरीदारी करने के लिए मुख्य बाजार है। भोजपुर बाजार में लगने वाले जाम कभी भी आपातकाल में लोगों पर भारी पड़ सकता है। इससे पूर्व भी बाजार में शार्ट सर्किट होने से बिजली के खंबे पर एक बड़ी आगजनी की घटना हो चुकी है। भोजपुर में व्यापारिक प्रतिष्ठानों के अलावा काफी घनी आबादी के रिहायशी मकान भी हैं। लेकिन एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की जरूरत पड़ने पर इन्हें प्रभावित क्षेत्र में पहुंचाना मुश्किल हो सकता है।

मामले पर संयुक्त व्यापार संगठन प्रदेश सचिव एवं सुंदरनगर अध्यक्ष सुरेश कौशल ने कहा कि भोजपुर बाजार में दुकानदारों को ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा सामान की सप्लाई को लेकर समयसारिणी जारी करनी चाहिए। बाजार में बिना समयसारिणी से सामान की डिलीवरी के लिए वाहनों को भेजने से जाम के कारण परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि बाजार में वाहनों की आवाजाही के लिए महाराणा प्रताप चौक से पुराना बस स्टैंड की ओर एकतरफा किया जाना चाहिए।

मामले पर उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर गिरीश समरा ने कहा कि नगर परिषद सुंदरनगर से रिपोर्ट तलब की जाएगी. अगर कोई भी उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में इलाज जाएगी।

मामले को लेकर डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर और नगर परिषद के साथ चर्चा कर स्थाई समाधान निकाला जाएगा।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!