डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
विश्व जागृति मिशन की सुंदरनगर इकाई ने बुजुर्गों के सम्मान में श्रद्धा दिवस का आयोजन किया। इस मौके पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर संकीर्तन व सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में अनुयायियों ने भाग लिया। मिशन की सुंदरनगर इकाई के प्रधान प्यारे लाल गुप्ता व नागेंद्र कुमार ने अपने भजनों से सभी को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। इस मौके पर मिशन की ओर से देहरी स्थित आनंद धाम में रहने वाले बुजुर्गों की पूजा अर्चना कर उनका सम्मान किया गया और उन्हें भेंट स्वरुप कंबल व मिष्ठान प्रदान किया गया। इस मौके पर प्रधान प्यारे लाल गुप्ता ने श्रद्धा दिवस पर मिशन प्रमुख सुधांशु महाराज का भेजा गया संदेश भी सबको सुनाया। अपने संदेश में सुधांशु महाराज ने माता-पिता के साथ सभी बुजुर्गों को मान सम्मान देने व उनकी सेवा को ही सच्चा सुख बताया है।