डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – धर्मपुर :
बाबा कमलाहिया मंदिर धर्मपुर में आज रविवार को 9वें सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र चन्द्रशेखर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। 9वें सेवा कार्यक्रम में विधायक चन्द्रशेखर ने मंदिर को साफ़ और स्वच्छ रखने में अपना सहयोग दिया। उन्होंने मंदिर परिसर, सीड़ियों व आसपास के क्षेत्र में सफ़ाई की। इस दौरान धर्मपुर के युवा भक्तों व मंदिर में आए सभी भक्तों ने भी इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया। बता दें कि मंदिर को स्वच्छ और साफ़ सुथरा रखने के लिए पिछले 9 वर्षों से प्रत्येक वर्ष यह विशेष कार्यक्रम दिवाली के दिन चलाया जाता है। इस अवसर पर चन्द्रशेखर ने बाबा कमलाहिया व जालपा माता सकरैणी देवी मंदिर के चरणों में शीश नवाया तथा धर्मपुर के साथ साथ प्रदेश वासियों के उज्वल भविष्य और खुशहाली की कामना की। उन्होंने दिवाली के सुअवसर पर सभी भक्तों को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देते हुए सभी की समृद्धि ,प्यार, सुख शांति और ऐश्वर्य की मंगलकामना की। उन्होंने बताया कि मंदिर बहुत ही खुबसुरत स्थान पर स्थित है तथा चारों ओर अच्छा नज़ारा है तथा इसके स्वरूप को सुन्दर रखने के लिए यह कार्यक्रम बहुत आवश्यक है। उन्होंने कार्यक्रम में भाग ले रहे सभी युवाओं व भक्तों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि मंदिर के स्वरूप को अधिक सुन्दर बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। मन्दिर परिसर में 16 सीसीटीवी कैमरा तथा 32 सोलर लाईट्स भी लगाई गई हैं ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो। चन्द्रशेखर ने बताया कि अब अन्य श्रद्धालु जो धर्मपुर से बाहर रहते हैं वे सुबह शाम बाबा कमलाहिया कि आरती के लाईव दर्शन भी कर सकते हैं। विधायक ने बताया कि मन्दिर में इस वर्ष नवरात्रों से मन्दिर में प्रत्येक रविवार को भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी से मन्दिर में आ कर बाबा कमलाहिया का आशीर्वाद लेने तथा प्रत्येक रविवार यहां चलाए जा रहे भंडारे को ग्रहण करने का आग्रह किया।विधायक ने बाद में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ भी किया।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 131