
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पुष्पराज
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा यूं तो बेहतर और यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचती है लेकिन आजकल यात्रियों को बीच रास्ते से ही अपने आगे का सफर पैदल यात्रा में करना पड़ता है। आये दिन आजकल मंडी डिपो की बसें बीच रास्ते मे खराब हो जाती है जिसके कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और लोग देर से घर पहुंचते है ऐसे में लोग निजी बसों की ओर रुख कर रहे है। जानकारी देते हुए यातायात प्रभंधक एचआरटीसी मंडी डिपो पवन गुलेरिया ने बताया कि मंडी डिपो में बसें बहुत पुरानी हो चुकी है और बसों को ठीक करने के लिए कर्मचारियों की भी कमी है जिसके कारण समय से गाड़ियों का मरम्मत कार्य नही हो पा रहा, और बसों का माइलेज भी बिल्कुल कम हो चुका है बावजूद इसके बसों को चलाना पड़ रहा है।

जेएन नॉर्म की बसों के सपेयरपार्ट की मार्केट में कमी :
उन्होंने बताया कि मंडी डिपो में जेएन नॉर्म की करीब 40 बसें है और इनके सपेयरपार्ट बहुत मुश्किल से मिलते है जिसकी वजह से बसें कई दिनों तक वर्कशॉप में खड़ी रहती है। उन्होंने बताया कि दो ही बसें खराब होने के कारण फील्ड में खड़ी है लेकिन सभी रूट सुचारू रूप से चल रहे है हालांकि तकनीकी खराबी के कारण बस 10 से 15 मिनट लेट हो सकती है लेकिन बसें सभी रूटों पर नियमित रूप से जा रही है। उन्होंने बताया कि मंडी डिपो को केवल 4 ही नई बसें मिली है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
