डेली हिमाचल न्यूज़ : कुल्लू – भुंतर
कुल्लू जिला के जमोट गांव के रहने वाले एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। जमोट के राजेश के दो बेटे हैं किसमें 8 वर्षीय छोटे बेटे की किडनी की बीमारी के चलते शुक्रवार रात मौत हो गई। बच्चे की तबियत रात को बिगड़ी तो परिजन उसे अस्पताल लें गए लेकिन उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।
राजेश का छोटा बेटा जो 8 वर्ष का था जिसका ऑपरेशन पीजीआई चंडीगढ़ में पहले भी हुआ था और अभी आगे का ईलाज जारी था। वहीं दुसरे बेटे तेज राम की उम्र 13 वर्ष है उसकी भी दोनों किडनियां कमजोर है। पीजीआई चंडीगढ़ में दोनों बेटों का ईलाज चला है। लेकिन एक बेटा बिराट बीमारी के चलते जिंदगी की जंग हार गया।
वहीं, पीड़ित परिवार की सहायता के लिए समाज सेवी संस्थाएं व समाज सेवी आगे आए थे। प्रयास संस्था, कार सेवादल व भुंतर सुधार समिति, समाज सेवी फुंचोंग डोल्मा सही बहुत से दानी सज्जन आगे आए थे। विराट की मौत की खबर सुन कर सभी ने गहरा दुःख प्रकट किया। वहीं सभी संस्थाओं व समाज सेवियों ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और शोक संतृप्त परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति करने की प्रार्थना की।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 626