दिल्ली/हिमाचल, 15 अगस्त : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नें देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस 2022 की बधाई दी. पीएम मोदी आज लाल किले से देश को नौवीं बार संबोधित किया तों दूसरी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिरमौर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौक़े पर प्रधानमंत्री नें देश को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद! स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दुनिया भर के नेताओं के बधाई संदेश भी मिल रहे हैं. इसी क्रम में अमेरिकी के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय-अमेरिकियों सहित दुनिया भर के लोग भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।
सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं :
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर ट्वीट करते हुए लिखा कि आज़ादी के महापर्व “स्वतंत्रता दिवस” की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। राष्ट्रसेवा में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन। उनका बलिदान हम सबको राष्ट्र सेवा हेतु सदैव प्रेरित करता रहेगा। आइये, भारत को शक्तिशाली, स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने का प्रण लें।