HIMACHAL : OPS को लेकर असमंजस बरकरार : जब प्रदेश की सत्ता में आएगी कांग्रेस तब सोचेंगे कैसे होगी OPS बहाल- प्रतिभा सिंह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंडी/नाचन,14 अगस्त : कांग्रेस नेताओं द्वारा सत्ता में आने के बाद 10 दिनों के भीतर पुरानी पेंशन बहाल करने के चुनावी वादे को लेकर कर्मचारियों में अभी भी असमंजस की स्थिति बरकरार है। सांसद प्रतिभा सिंह ने अपने मंडी प्रवास के मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सोचा जाएगा। सीएम के गृह जिला मंडी पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने जयराम ठाकुर पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव का समय नजदीक आने पर जयराम ठाकुर द्वारा पुरानी पेंशन बहाली पर प्रतिक्रिया देना स्वाभाविक है। जयराम ठाकुर के कार्यकाल के दौरान भी प्रदेश के 2 लाख न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मांग की गई है। लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा 5 साल इस मामले को लेकर कोई सोच विचार नहीं किया गया है।

स्वतंत्रता दिवस 2022 : DAILY HIMACHAL NEWS

प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने प्रस्तावित मेनिफेस्टो में सत्ता में आने के बाद ओपीएस बहाली की घोषणा से सीएम जयराम ठाकुर प्रतिक्रिया कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को सामने लाया जा रहा है और पार्टी द्वारा चुनावी मेनिफेस्टो को तैयार करने के लिए गठित कमेटी को प्रेषित किया जा रहा है।

स्वतंत्रता दिवस 2022 : DAILY HIMACHAL NEWS

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!