
सुंदरनगर, 14 अगस्त : प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान ने प्रेस वार्ता में नाचन के विधायक पर साढ़े 9 सालों में नाचन का विकास करवाने में असफल करार दिया है। उन्होंने कहा कि विधायक विनोद कुमार किसी भी मोर्चे पर विकास करवाने में पूरी तरह से विफल साबित हुए हैं। नाचन में जो भी विकास हुआ है वह पूर्व में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में ही हुआ है। वर्तमान में न तो अस्पतालों में डाक्टर हैं न स्कूलों में शिक्षक है और ना ही लोगों के घरों में आज दिन तक नाचन में नल लगे है। इतना ही नहीं जो सड़के वर्तमान में निकाली गई हैं वे भी वन विभाग की भूमि पर बिना अनुमति के ही निकाल दी हैं ऐसे मामले हाई कोर्ट में है और हाईकोर्ट ने भी सरकार और विभाग से इस बारे में जवाब तलबी की है। उन्होंने कहा कि नाचन के विधायक ने अपने पिछले कार्यकाल में अपने चहेतों को ही अपनी ऐच्छिक निधि तक दे डाली थी और अब के कार्यकाल में सिर्फ अपने चहेतों का ही विकास करवाया है और उनको लाभ देने के लिए ही गैरकानूनी तरीके से ठेकों का आबटन तक कर डाला है।

चौहान ने कहा कि नाचन में भाजपा सरकार के नाक नीचे जंगलराज पनप रहा है और अवैध तरीके से काम धंधे चले हुए हैं। उन्होंने कहा कि उपचुनावों में नाचन की जनता ने भाजपा सरकार को एक ट्रेलर दिखा दिया है और अब आने वाले विधानसभा चुनावों में पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी और भारी बहुमत से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्तासीन होगी। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 30 सालों से कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं और एक सच्चे सिपाही कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं और पिछले दो दशक से नाचन से टिकट के लिए अपनी दावेदारी जता रहे हैं और दो बार ही उनका दूसरे नंबर पर स्थान दावेदारी में आया है। लेकिन इस बार ब्रह्म दास चौहान को पूरी उम्मीद है कि वह नाचन से एक सशक्त और प्रबल दावेदार उभर कर सामने आए हैं और उनका इस बार नाचन से कांग्रेस का टिकट मिलना तकरीबन तय है।



Author: Daily Himachal News
About The Author
