डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
शनिवार को नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का 59वें जन्मदिवस पर मंडी जिला भाजपा के सभी पदाधिकारी, सदस्य एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक सेरी मंच पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर सदर विधायक अनिल शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने रिबन काटकर इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। सदर विधायक अनिल शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने कहा कि बधाई देने के बहुत से तरीके होते हैं लेकिन रक्तदान कर बधाई देना एक बहुत बड़ा पुण्य का काम है। उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारी व सदस्यों को एवं युवा मोर्चा के युवाओं को भी रक्त दान शिविर के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के लिए बहुत से सराहनीय कार्य किए है और आगे भी पार्टी को उनके मार्गदर्शन की जरूरत है।
वहीं, इस अवसर पर मंडी के भाजपा जिलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने कहा कि जयराम ठाकुर के 59 वें जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है और 59 यूनिट ब्लड देने का प्रण लिया। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर ने जो प्रदेश के लिए सरहानीय कार्य किये है वे निरंतर ही ऐसे कार्य प्रदेश के लिए करते रहे। इस अवसर पर मंडी भाजपा के सदस्यों और युवा मोर्चा ने सेरी मंच पर गजरेला के भंडारे का आयोजन भी किया और नाटी कर खुशियां मनाई।