सचिवालय में विधायक प्राथमिकता की बैठक शुरू, सीएम ने कही यह बात…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला
शिमला सचिवालय में सोमवार और मंगलवार यानि दो दिन विधायक प्राथमिकताओं की बैठक होगी जिसमें विधायक अपने क्षेत्र से संबंधित प्राथमिकताओं को सांझा करेंगे। पहले दिन मीटिंग के लिए सात जिलों के विधायक बुलाए गए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में पहले चरण में सिरमौर, हमीरपुर और ऊना के विधायकों की बैठक शुरू हुई। वही, लंच के बाद के सत्र में सोलन, चंबा, बिलासपुर और लाहौल स्पीति के विधायक अपनी प्राथमिकताएं रखेंगे।
बैठक से पहले सीएम ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि हर वर्ष बजट सत्र से पहले विधायक प्राथमिकता की बैठक होती है। विधायक अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को बताते हैं। उनकी सोच और प्राथमिकता को बजट के माध्यम से दर्शाने की कोशिश कर योजनाओं को आगे लाया जाता है। वहीं केंद्रीय बजट के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के बाद प्रदेश ने जो 10 हजार करोड़ के नुकसान का क्लेम भरा है वह जनवरी बीत जाने तक भी नहीं दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई की केंद्र सरकार इसे जल्द देगी और बजट में भी हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए पैसे का प्रावधान होगा।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!