
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के भौर गांव में एक घर के आंगन में कोबरा सांप पहुंचने से हड़कंप मच गया। जिस वक्त कोबरा घर के आंगन में पहुंचा तो घर के बच्चे आंगन में खेल रहे थे। जब बच्चो ने सांप के फुंफकारने की आवाज सुनी तो आवाज सुनकर बच्चे इधर-उधर भागे। जैसे ही परिजन घर पहुँचे तो सांप देखते ही हक्का-वक्का रह गए और मामले की सुचना संबधित विभाग को दी गई। जिन्होंने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सांप को काबू कर जंगल छोड़ दिया। मामले की जानकारी देते हुए भौर गांव निवासी नागेद्र पाल ने बताया की घर के आंगन में कोबरा सांप पहुंच गया जैसे ही इसकी सुचना उन्हें लगी तो संबधित विभाग को सूचित किया गया. जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा सांप को काबू कर जंगल छोड़ा। जिसके लिए वें विभाग के आभारी है।


Author: Daily Himachal News
Post Views: 273
