
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
मंडी शिवरात्रि मेला के लिए पड्डल मैदान को नागपाल एक्जीबिशन सर्विस चंडीगढ़ ने सबसे अधिक बोली लगाकर अपने नाम किया।एडीएम एवं प्लाट आवंटन समिति के समन्वयक डॉ. मदन कुमार ने बताया कि मै0 नागपाल ने पड्डल मैदान के लिए 3.20 करोड़ रुपये की बोली लगाई। यह बोली पिछले वर्ष के मुकाबले 1.68 करोड़ रुपये अधिक है। पिछली शिवरात्रि में 1.57 करोड़ रुपये बोली लगाई गई थी। डॉ. मदन कुमार ने बताया कि शिवरात्रि के इतिहास में यह अब तक की सबसे अधिक बोली है। यह बोली पिछले वर्ष के मुकाबले 60 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि इसके लिए निविदा आमंत्रित की गई थीं। आज खुली बोली के माध्यम से पड्डल मैदान की बोली लगाई गई थी। जिसे नागपाल एक्जीबिशन सर्विस चंडीगढ़ ने सबसे अधिक बोली लगाकर अपने नाम किया।


Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 598
