
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह : विशाल वर्मा
मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले इलाका बदार उत्तरशाल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत नागधार दलीप ठाकुर की अगुवाई में इलाके का एक प्रतिनिधिमंडल मंडी जिला के नवनियुक्त डीसी अपूर्व देवगन से मिला और उन्हें नए दायित्व के बधाई देने के साथ सम्मानित भी किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिला के संपूर्ण विकास के साथ-साथ इलका बदार उत्तरशाल के विकास के लिए भी नए डीसी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे और क्षेत्र के लोगों की जायज समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य करेंगे। वहीं, डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने उन्हें सम्मानित करने के लिए आए हुए प्रतिनिधिमंडल का आभार जताया।

इस मौके पर द्रंग कांग्रेस संगठन के महासचिव मुनीश ठाकुर, द्रंग सोशल मीडिया को-ऑर्डिनेटर गोपाल ठाकुर, ग्राम पंचायत हटौन की प्रधान श्रीमती रोशनी देवी, उप प्रधान नोख सिंह, मुकेश, चूड़ामणी, खजाना, टेक सिंह, दयाल व पार्टी के अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Author: Daily Himachal News
