
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
बेटे की शादी की खुशी में पिता जमकर नाचा और उसके बाद दुनिया को अलविदा कह गया। यह मार्मिक घटनाक्रम घटित हुआ बल्ह उपमंडल के तहत आने वाली उप तहसील रिवालसर के दुर्गापुर गांव में। दुर्गापुर गांव में 54 वर्षीय देवेंद्र कुमार के बेटे चेतन शर्मा का शादी समारोह चल रहा था। देवेंद्र कुमार ने 16, 17 और 18 फरवरी को धूमधाम से बेटे की शादी की। 18 फरवरी को सभी को धाम खिलाई और उसके बाद शाम के समय पिता ने बैंड बाजे की धुनों पर जमकर डांस किया। इस डांस का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि पिता किस तरह से अपने बेटे की शादी की खुशियां मना रहा था। इसके बाद सारे काम निपटाकर देवेंद्र कुमार सोने के लिए चला गया। तभी अचानक सीने में तेज दर्द उठा। घरवाले तुरंत रिवालसर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घर पर शादी की जो खुशियां थी वो अचानक मातम में बदल गई। इस घटनाक्रम से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। जो रिश्तेदार शादी की खुशियों में शामिल होने आए थे वो अब सांत्वना देकर परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं।

सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार :
54 वर्षीय देवेंद्र कुमार पुत्र तेज राम शर्मा आईटीबीपी में एएसआई के पद पर कार्यरत था और इन दिनों त्रिवेंद्रम में तैनात था। बेटे की शादी के लिए छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। देवेंद्र कुमार के शव का सोमवार को मेडिकल कालेज नेरचौक में पोस्टमार्टम करवाया गया और उपरांत इसके उनके पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। आईटीबीपी के जवानों ने अपने साथी को अंतिम सलामी देकर विदाई दी।

Author: Daily Himachal News
