डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुंदरनगर उपमंडल क्षेत्र से एक नाबालिका रहस्यमई परिस्थितियों में लापता हो गई है। नाबालिका घर से अपनी नानी के घर जाने को निकली थी। लेकिन व वहां पर न पहुंची और न ही घर वापिस लौटी। जब उसका कहीं कोई सुराग न लगा तो उसकी गुमशुदगी की प्राथमिकी सुंदरनगर थाना में दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी में गांव नमोल डाकघर बरोटी तहसील सुंदरनगर निवासी व्यक्ति ने कहा कि 18 फरवरी को उसकी 17 वर्षीय बेटी नानी के घर ज्योर के लिए गई थी। लेकिन वह शाम तक वहां पर न पहुंची। उन्होंने हर संभव स्थल पर उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग न मिल पाया है। पिता ने आशंका जताई है कि कोई नामालुम व्यक्ति बेटी का अपहरण करके ले गया है।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया नाबालिका की तलाश के लिए प्राथमिकी दर्ज कर अभियान छेड़ दिया गया है।